मुख्य विषयवस्तु में जाएं

कैंसर पीड़ित बच्चों के माँ बाप के लिए सहायता

जब बच्चे को कैंसर होता है तो अभिभावकों को होने वाली चुनौतियाँ बढ़ सकती है। रोज़ की ज़रूरतें चलती रहती हैं, लेकिन शादी, बच्चों की परवरिश, काम, आर्थिक ज़िम्मेदारियों और दैनिक जीवन में अतिरिक्त बोझ आ जाता है। यह अच्छी ख़बर है कि अधिकांश परिवार ख़ासतौर पर अपनी देखभाल टीम, दोस्तों और परिवार और बचपन में होने वाले कैंसर के अन्य मरीजों के परिवार की सहायता से इस स्थिति का अच्छी तरह से सामना कर लेते हैं। टूगेदार का अभिभावकों के लिए सहायता अनुभाग बचपन में होने वाले कैंसर के अभिभावकों का मार्गनिर्देशन करने में मदद करने के लिए साधन उपलब्ध करती  हैं।

डॉ. जस्टिन बेकर, सेंट जूड चिलड्रन्स रीसर्च अस्पताल में बाल चिकित्सा कैंसर विशेषज्ञ और प्रशामक देखभाल विशेषज्ञ बचपन में होने वाले कैंसर का सामना कर रहे  रोगियों और परिवारों के साथ काम करने से मिले अनुभवों को साझा कर रहे हैं।

 
  • बचपन का कैंसर संक्रामक नहीं होता
    नर्स जुबिली दर्रीमावी बचपन के कैंसर से ग्रसित रोगियों के माता-पिता के भावनात्मक संघर्षों और इस रोग के बारे में समाज की ग़लत धारणाओं के बारे में बताती हैं।
  • रोग की पहचान के बाद मजबूत बनना
    कनिका, बचपन में होने वाले कैंसर से पीड़ित रोगी की माँ, रोग की पहचान होने के बाद अपने बच्चे के अंदर शक्ति पैदा करने के बारे में बताती हैं।

अगला

5

  • बचपन का कैंसर संक्रामक नहीं होता
    अब खेल रहे हैं
    1:28
    बचपन का कैंसर संक्रामक नहीं होता
  • रोग की पहचान के बाद मजबूत बनना
    अब खेल रहे हैं
    0:39
    रोग की पहचान के बाद मजबूत बनना


समीक्षा की गई: जून 2018